A closely watched coronavirus vaccine being developed by scientists at Oxford University appears protective in a small study of six monkeys, promising findings that led to the start of human trials late last month, US and British researchers reported on Thursday. The preliminary findings, which have not undergone rigorous review by other scientists, appeared on the preprint server bioRxiv on Thursday.
कोरोना वायरस के टीका विकसित करने में लगे ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के जेनर इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिकों ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है. ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस वैक्सीन के लिए हाल ही में एक छोटे बंदरों पर परीक्षण किया था, जिसका प्रोग्रेस रिपोर्ट का रिजल्ट बुधवार को जारी किया गया था. इसमें बताया गया है कि परीक्षण सफल रहा है. नतीजों में बताया गया है कि चैडॉक्स-1 वैक्सीन फेफड़ों को नुकसान पहुंचने से रोकने में असरदार साबित हुई है.
#Coronavirus #OxfordUniversity #CoronaVaccine